Breaking News
Home / नौकरी / 10वीं 12वीं का रिजल्ट इस तारीख तक होगा जारी

10वीं 12वीं का रिजल्ट इस तारीख तक होगा जारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की10वीं और 12वीं की वर्ष 2022 की परीक्षाएं

13 अप्रैल को संपन्न कराई जा चुकी हैं। अब इन परीक्षाओं में शामिल स्टूडेंट्स को रिजल्ट

 (UP Board Result 2022) का इंतजार है। रिजल्ट का इंतजार करने वाले स्टूडेंट्स का आंकडा 47 लाख से ज्यादा है।

उम्मीद है कि मई के आखिरी तक यूपी बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट तैयार कर लिया जाएगा।

यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किया जाएगा। 

इस बार की परीक्षा में ये पहली बार हुआ है कि पिछले बर्ष की तुलना में इस बार कम छात्रों ने पेपर दिये है।

पिछली बोर्ड परीक्षा में 55 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, लेकिन इस बार लगभग 48 लाख के करीब छात्रों ने पेपर दिया था।

बोर्ड के सचिव द्वारा जारी बयान के अनुसार इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा

के लिए कुल 51,92, 689 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड थे जिनमें से 47,75,749 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी

जबकि 4,16,940 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। केंद्रों पर हो रही सख्ती और दूसरी वजहों से

बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। कॉपी जांचने का काम कल 20 अप्रैल से शुरू होना है।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करने के लिए कई शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

इसके साथ ही इन शिक्षकों के लिए अलग से कॉपी जांचने के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इन केंद्रों में बैठकर शिक्षकों को कॉपी चेक करनी होगी। गर्मी को देखते हुए इन केंद्रों में

पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। 

About Dev Sheokand

Assistant Editor

Check Also

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने दिया अब इन छात्रों को ये मौका

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने ऐसे परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है जो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Watch Our YouTube Channel