अंबाला / एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश:रस्सियों से सीढ़ी बनाकर दीवार फांद रहा था युवक, सिक्योरिटी ने पकड़ा; यहीं पर हैं राफेल
अंबाला कैंट के जिस एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल तैनात किए गए हैं, वहां मंगलवार रात एक युवक स्टेशन की करीब 12 फीट लंबी दीवार को फांदता हुआ पकड़ा गया। वारदात एयरफोर्स स्टेशन में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को दबोच लिया। युवक की पहचान जामनिया, गाजीपुर (UP) निवासी रामू के रूप में हुई है।