Breaking News
Home / बॉलीवुड / पॉलीवुड / भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने MMS लीक होने के बाद कर डाला ये काम

भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने MMS लीक होने के बाद कर डाला ये काम

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पिछले दिनों एक MMS वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। वीडियो को सोशल मीडिया और मैसेजिंग एप्लिकेशन्स पर जमकर शेयर किया गया और लोगों ने दावा किया कि वीडियो में नजर आ रही लड़की भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हैं।

इस वीडियो के बाद अब अक्षरा सिंह ने नवरात्रि में अपने म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह मां दुर्गा के अवतार में नजर आ रही हैं।

अक्षरा सिंह को उनके इस पोस्टर के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अक्षरा सिंह के इस अपकमिंग सॉन्ग का नाम है ‘चौसठ जोगिनिया माई’। पोस्टर में अक्षरा माथे पर सिंदूर लगाए और खुले बालों में हाथों में त्रिशूल थामकर नजर आ रही हैं।

उनके साथ कुछ और भी एक्ट्रेस इसी अंदाज में काली साड़ी पहने दिखाई पड़ रही हैं।

अक्षरा सिंह ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- मेरे नए देवी सॉन्ग का फर्स्ट लुक। जल्द आ रहा है मेरे अक्षरा सिंह ऑफिशियल चैनल पर। एक नया अवतार और अथक प्रयास, माता रानी और आपके लिए।

अक्षरा सिंह को इस पोस्टर पर जमकर ट्रोल किया गया है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- आप इस लायक नहीं हो। आप घटिया और गंदे वीडियो बनाती हो।

About The Masla Team

Check Also

राखी हुंदल का इंग्लैंड दौरा रहा सफल , कैरी ऑन जट्टा 3 में भी आएंगी नजर

मशहूर पंजाबी अभिनेत्री एवं गायिका राखी हुंदल का इंग्लैंड दौरा सफल रहा है । राखी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Watch Our YouTube Channel