नई दिल्ली ।
सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। जारी डेटशीट के मुताबिक CBSE 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 8 फरवरी के बीच आयोजित होंगी। हालांकि, CBSE ने यह भी कहा कि ये तारीखें संभावित हैं। सटीक तारीख बाद में जारी की जाएगी। इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षाएं आयोजित करने के लिए एसओपी भी जारी की है। बोर्ड ने कहा है कि एग्जाम के लिए स्कूलों को अलग-अलग तारीखें भेजी जाएंगी।
प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन की निगरानी के लिए बोर्ड की ओर से एक ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया जाएगा। प्रैक्टिकल एग्जाम में बीते सालों की तरह इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों तरह के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से नियुक्त एक्सटर्नल एग्जामिनर की जिम्मेदारी सिर्फ प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करने की होगी।
लिकं पर डालने होंगे नंबर
असेसमेंट खत्म होने के बाद स्कूलों को बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक पर मार्क्स अपलोड करने होंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट मूल्यांकन का काम संबंधित स्कूलों में ही चलेगा। बोर्ड ने जानकारी दी कि सभी स्कूलों को एक ऐप लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा, जिस पर उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने वाले हर बैच के सभी स्टूडेंट्स, एक्सटर्नल एग्जामिनर, इंटरनल एग्जामिनर और ऑब्जर्वर के साथ में ग्रुप फोटो अपलोड करनी होगी।
हाल ही में बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी बयान जारी करते हुए बताया कि 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं 2021 जरूर होंगी और इनके लिए शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा। दरअसल, विभिन्न संगठनों, स्टूडेंट्स और पेरेंट्स द्वारा कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं को रद्द या स्थगित करने के कयासों के बीच की बोर्ड सचिव ने बयान दिया।