Rohtak
Dev Sheokand
हरियाणा के रोहतक जिले में बुधवार सुबह दिल दहलाने वाली वारदात का खुलासा हुआ। एक घर में महिला और उसकी बेटी का शव मिला है। घटना राजेंद्रा कालोनी की है। सुबह काम वाली पहुंची तो घर का दरवाजा खुला देखकर वह सीधे अंदर चली गई। जब वह मालकिन को आवाज लगाते हुए कमरे में गई तो उसने बेड पर शव पड़े देखे।
नौकरानी ने पुलिस को दी वारदात की सूचना
नौकरानी ने तुरंत इसकी सूचना पहले पड़ोसियों को दी और फिर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सिटी थाना प्रभारी राकेश सैनी और CIA स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची। FSL इंचार्ज डॉ. सरोज मलिक दहिया ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और नौकरानी से मृतकों के बारे में जानकारी ली।
सिटी थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि मृतकों के मुंह से झाग निकल रही थी और देखने से लगा रहा था कि उनका मुंह तकिए से भी दबाया गया। वहीं मृतका के पति सांघी गांव निवासी संदीप का भी सुराग नहीं लग रहा है। उसका फोन भी बंद आ रहा है। मृतकों की पहचान संदीप की पत्नी सुनील और 6 साल की बेटी भावना के रूप में हुई है।
फरार पति पर हत्या का शक
महिला का पति गायब है, ऐसे में शक की सुई उसी की तरफ जा रही है। आशंका है कि उसने पहले उसने दोनों को जहर दिया और फिर तकिए से मुंह दबाकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। पति की तलाश में छापामारी शुरू कर दी गई है।