NEW DELHI
DEV SHEOKAND
आंदोलन के बीच किसानों पर ठंड के साथ बारिश की मार भी पड़ी है। रविवार सुबह 8 बजे से तेज बारिश होने लगी। सड़क पर कीचड़, टपकते टेंट, गीले कंबल व भीग चुकी जलाऊ लकड़ी के बावजूद किसान डटे हैं। पहली बार 9 घंटे खड़े होकर वक्ताओं के भाषण सुने। इस बीच पहली बार एक ही दिन में 4 किसानों की मौत हो गई। हरियाणा में 32 किसानों की मौत हो चुकी है।
हालांकि, किसान नेताओं का दावा है कि आंदोलन के चलते देशभर में 54 किसानों की जान गई है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन भी बारिश का अनुमान जताया है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। हवा की गति 25 किमी प्रति घंटा रह सकती है। उधर, सोमवार दोपहर 2:00 बजे से किसान नेताओं व सरकार के बीच विज्ञान भवन में 8वें दौर की वार्ता होनी है।
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने की राजनाथ सिंह से चर्चा
इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुद्दे पर हरसंभव विकल्पाें पर चर्चा की। अब हर किसी को यही उम्मीद है कि किसान नेताओं व सरकार में सहमति बनेगी, जल्द आंदोलन खत्म होगा। वहीं, यूपी में किसान आंदोलन के चलते 17 जिलों में सीनियर पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। राजस्थान में सीएम अशोक गहलाेत व कांग्रेस नेता सचिन पायलट जयपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए।