रोहतक के गांव बोहर में बाप-बेटी की 3 बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को मृतक की पत्नी से चल रहे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। वारदात का पता उस समय लगा जब दोनों बाप-बेटी के शव बुधवार सुबह खून से लथपथ अवस्था में पड़े हुए मिले।
मृतकों की पहचान गांव बोहर निवासी सुरेंद्र सिंह (50) व उसकी बेटी निकिता (13) के रूप में हुई है। दोनों के शव घर में अलग-अलग स्थानों पर पड़े हुए थे। सूचना मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। एसपी उदय सिंह मीना खुद घटनास्थल पर पहुंच गए।
मृतक सुरेंद्र के भाई अजीत ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें आरोप लगाया कि उसके भाई सुरेंद्र व निकिता की हत्या सुरेंद्र की पत्री रीतू व उसके सालों ने की है। क्योंकि 4-5 साल से रीतू व सुरेंद्र में अनबन थी और कोर्ट में केस भी था। इसलिए रीतू का भी अपने पति व बेटी की हत्या में हाथ है। जिसके आधार पर पुलिस ने रीतू व उसके भाईयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।