Breaking News
Home / Breaking News / पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा – कर्ज लेकर घी पी रही है सरकार

पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा – कर्ज लेकर घी पी रही है सरकार

रोहतक / पूर्व CM हुड्‌डा का भाजपा पर निशाना:बोले- कर्ज लेकर घी पी रही सरकार, प्रदेश पर 4 लाख करोड़ का कर्ज

रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने बजट पर बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने कम समय में ही प्रदेश को कर्जवान बना दिया। प्रदेश पर 4 लाख करोड़ रुपए का कर्ज कर दिया है। यह तो वही बात हो गई की कर्ज लेकर घी पिएं।


भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बुधवार को दिल्ली रोड स्थित स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह के समाधि स्थल पर पहुंचे थे। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि दी। इस दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता भी समाधि स्थल पर पहुंचे


पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कहा कि चौधरी रणबीर सिंह जब पंजाब और हरियाणा बंटवारा हुआ तो उस समय जो हरियाणा को पानी देने वाला समझौता हुआ था उसके चेयरमैन भी थे। हरियाणा को सप्लाई होने वाले पानी की नहर की क्षमता कम थी। इसलिए SYL से पानी दिया जाना था, लेकिन आज तक पानी नहीं मिला। जबकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के हक में आ चुका है। केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, इनकी जिम्मेवारी है कि SYL नहर को खुदवाए।


उन्होंने ई-टेंडरिंग का विरोध कर रहे सरपंचों के पक्ष में कहा कि यह गलत नीति है। हुड्‌डा ने सरपंचों के ई-टेंडरिंग के विरोध को लेकर कहा कि जैसे गांवों के विकास के लिए पहले काम होता था, वैसे ही होना चाहिए। ई-टेंडरिंग एक बड़ा भ्रष्टाचार घोटाला साबित होने वाला है। इसलिए सरपंचों की मांग जायज है।


भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भाजपा की गोहाना रैली को लेकर ज्यादा कुछ कहने से बचते नजर आए। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि गोहाना एक महत्वपूर्ण जगह है और केंद्र भी। अगर गोहाना की राजनीति की बात करें तो यह एरिया हुड्‌डा का ग

About Dev Sheokand

Assistant Editor

Check Also

कोटकपूरा गोलीकांड में पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल से होगी पूछताछ

पंजाब के कोटकपूरा गोलीकांड मामले में पूर्व डिप्टी CM एवं शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Watch Our YouTube Channel