सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम शुरू हाे गया है। परिवार ने आज सुबह ही पोस्टमार्टम करवाने पर सहमति दी है। इसके बाद पौने 12 बजे सोनाली के शव का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों के पैनल ने करना शुरू कर दिया है।
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। सोनाली का जीजा और भाई अस्पताल में मौजूद हैं। उन्होंने कागजी कार्रवाई पूरी की। सोनाली के भाई वतन ढाका का कहना है कि गोवा प्रशासन ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।
जीजा अमन पूनिया ने गोवा में मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि सुधीर सांगवान रात को सोनाली को करलिस रेस्तरा में लेकर गया है। वहां पर सोनाली की तबीयत खराब हो गई। वह तीन घंटे तक लेडी वाशरूम में लेकर बैठा रहता है। सुबह 6 बजे अस्पताल में लेकर जा रहा है।
अमन का कहना है कि अभी गोवा पुलिस इंवेस्टीगेशन कर रही है। यह एक राजनीतिक षडयंत्र है और सुधीर इसमें मोहरा है। सुधीर हमें बता रहा है कि रात को ओवर डोज ले ली। इसके बाद तबीयत खराब हुई। परंतु वह सेलिब्रिटी है, इसलिए वह उसे अस्पताल लेकर नहीं गया। जीजा का आरोप है कि उसे नशे की ओवरडोज दी गई है।
अमन ने कहा कि वे गोवा से पोस्टमार्टम के बाद दिल्ली में भी एम्स लेकर जाएंगे और वहां पर भी पोस्टमार्टम करवाएगा। अमन ने कहा कि सुधीर 12 घंटे से सोनाली का फोन प्रयोग कर रहा था। मैंने गोवा पुलिस से पूछा कि आपने इससे सोनाली का फोन क्यों नहीं लिया। तब पुलिस ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
सोनाली की मौत पर गोवा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गोवा पुलिस की जांच में पता चला कि सोनाली फौगाट ने करलिस रेस्टारेंट में रात को खाना खाया। जबकि उसे पहले मील रिजोर्ट में खाए थे। गोवा पुलिस सुधीर सांगवान को लेकर रिजोर्ट में लेकर पहुंची। वहां पर पूछताछ में पता चला कि तीनों ने दो कमरे लिए थे। सुबह 7 बजे सुधीर कमरे से बाहर गया था। सोनाली की मौत रिजोर्ट में नहीं हुई थी। उसे अस्पताल लेकर जाते हुए हुई थी।