CHANDIGARH
DEV SHEOKAND
बजट सत्र के अंतिम दिन राज्य सरकार धर्मांतरण विरोधी बिल लाए जाने की तैयारी में है। लेकिन विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में सहयोगी जजपा ने बिल पर सवाल उठाए हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बिल में लव जिहाद शब्द के इस्तेमाल पर असहमति जताई है। उन्होंने कहा, ‘यदि सरकार महिला सुरक्षा के लिए लव जिहाद शब्द रहित बिल लाती है तो वे उसका समर्थन करेंगे।’ दुष्यंत ने पार्टी की अल्पसंख्यक विंग की बैठक में कार्यकर्ताओं से लव जिहाद शब्द के इस्तेमाल को लेकर चर्चा भी की है।