*पंचकूला*
हरियाण विद्युत विनियामक आयोग (एच ई आर सी) के पंचकूला स्थित कार्यालय में गुरूवार को आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली, सभी ने अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा।
आयोग के सदस्य प्राविन्द्रा सिंह चौहान और सदस्य नरेश सरदाना ने निर्देश दिए थे कि कोविड-19 के चलते आयोग के अधिकारी और कर्मचारी ठीक 11 बजे अपने- अपने स्थान पर खड़े होकर संविधान दिवस की शपथ लेंगे। गत वर्ष भी 26 नवंबर को भारतीय संविधान के संविधान दिवस की शपथ ली थी, लेकिन इस वर्ष पूरा विश्व वैश्विक कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इसलिए इस वर्ष सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए आयोग में संविधान दिवस मनाया गया है । उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्र की एकता और अखंडता की भावना और अधिक प्रबल होती है।