भिवानी । Dev Sheokand
अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया (International wrestler Bajrang Punia) व संगीता फौगाट (International wrestler Sangeeta Fogat) बुधवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी-समारोह बेहद सादा होगा, इसमें बेहद कम मेहमान बुलाए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को पहलवान बजरंग पूनिया के घर पर मंढा पूजन व भात लेने की रस्म व संगीत की रस्म निभाई गई। इस शादी पर मीडिया की नजरें भी लगी रहेंगी।
गौरतलब है कि पहलवान बजरंग पूनिया व संगीता फौगाट की शादी पिछले साल तय हुई थी। बुधवार को बजरंग और संगीता की शादी बेहद सादे अंदाज में होगी। परिवार के करीब 20 लोग संगीता के घर जाएंगे। वहीं, बजरंग के बान की रस्म बुधवार को बरात जाने से पहले होगी। सोनीपत से बरात चरखी दादरी के गांव बलाली जाएगी और संगीता के घर पर सगाई की रस्म होगी। बजरंग पूनिया ने कहा कि शादी से उनकी ओलंपिक की तैयारी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।