KUNDLI
DEV SHEOKAND
दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शनिवार को जहां सर छोटू राम की पुण्यतिथि मनाई, वहीं कुंडली बॉर्डर पर एक और किसान फतेहगढ़ के अमरिंदर सिंह (40) ने मंच के पास जहर खाकर जान दे दी। अब तक हरियाणा में 33 आंदाेलनरत किसानों की जान जा चुकी है।
किसान के दोस्त हरजीत ने बताया कि शाम 5:30 बजे अमरिंदर ने मंच के सामने कहा कि अब किसानों का दर्द नहीं देख सकता।इतना कहते ही उसने जेब से सल्फास की शीशी निकाली और गोली खा ली। तत्काल उसे बहालगढ़ के फिम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह 44 दिनों से धरने में शामिल था।