पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर अब राजनीति में भी उनकी हमसफर बनने जा रही हैं। डॉ. गुरप्रीत कौर ने शुक्रवार को अमृतसर में गोल्डन टेंपल में माथा टेका।
इसके बाद वह AAP महिला विधायकों व समर्थकों के साथ मुलाकात भी करने वाली हैं। यह पहली बार है, जब भगवंत मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर अमृतसर अकेले पहुंची हैं।
सुबह 11 बजे के करीब डॉ. गुरप्रीत कौर मुख्यमंत्री भगवंत मान की माता व सुरक्षाकर्मियों के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने शांत मन के साथ गुरुघर की परिक्रमा की, लेकिन किसी से अधिक बात नहीं की और सीधा मुख्य गुरुघर में पहुंच कर नतमस्तक हुई।
इसके बाद बातचीत करते हुए डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा कि वह सिर्फ गुरुओं का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं। उनका मकसद सरबतत के भले के लिए अरदास करना था।
अब वह कुछ महिला विधायकों व आप समर्थकों से मुलाकात करेंगी और उनकी मुश्किलें भी सुनेंगी।
डॉ. गुरप्रीत कौर बीते एक सप्ताह से वह लगातार पंजाब के विभिन्न गुरुद्वारों और धार्मिक स्थलों के दर्शन कर रही हैं। लोगों से भी बातचीत कर रही हैं।
5 दिन पहले वह गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंची थीं, जहां गुरुद्वारे के ग्रंथी साहिब ने उन्हें लोगों की समस्याओं के बारे में बताया था। गुरुवार को वह पटियाला में थीं, जहां उन्होंने पहले गुरुद्वारा श्री दुख निवारण में माथा टेका।
इसके बाद वह काली माता मंदिर भी गई थीं।