पंजाब में फिर ड्रोन वाली साजिश हुई नाकाम, अमृतसर में BSF ने मार गिराया संदिग्ध ड्रोन..5 किलो हेरोइन भी बरामद की
अंतराराष्ट्रीय सीमा से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव में कक्कड़ में 12 राउंड फायरिंग कर ड्रोन गिराया गया। दो लोगों को भी मौके से हिरासत में लिया गया है। यूएसए और चीन के पुर्जों से ड्रोन तैयार किया गया था। 10 लाख रुपये की कीमत वाला यह हाईब्रिड 6 पंखों वाला ड्रोन था, दो महीने में यह छठा ड्रोन गिराया गया है। वही ड्रग्स की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है है