चंडीगढ़
देव श्योकंद
पहले दिन से ही किसान आंदोलन का समर्थन कर रही पंजाबी गायिका और नायिका राखी हुंदल का एक नया गीत मार्केट में आ रहा है। नये गीत का टाईटल ‘भुलेखा मान दा’ है। राखी हुंदल का किसान आंदोलन के दौरान ये पहला कमर्शियल गीत होगा। इससे पहले उनके कई गीत किसानी आंदोलन को लेकर आये हैं। राखी हुंदल का ये गीत स्पीड रिकॉर्ड्स और टाइम्स म्यूजिक की ओर से रिलीज किया जायेगा।
उन्होंने ‘काले कानून’ गीत के जरिए किसानों का समर्थन किया था उसके बाद ‘चिटे बगले नीले मोर’ जो कि किसानों और राजनीति को लेकर था जिसमें उन्होंने अभिनय किया था। वहीं किसानों के धरने पर राखी हुंदल हमेशा ‘खेतां दे विच फसल नहीं बीजी बीजे साडे भाग पये ने’ गीत के जरिये जोश भरती रही हैं।
किसान आंदोलन मे सक्रिय भूमिका मे नज़र आती हैँ राखी
जब केंद्र सरकार की ओर से तीन नये कृषि कानूनों पर बिल आये थे और पंजाब में आंदोलन शुरू हुआ था राखी हुंदल तब से ही पंजाब भर में किसान मोर्चा के धरनों पर जाकर अपने गीतों के जरिए किसानों में जोश भरने का काम करती रही हैं।
राखी हुंदल का ये नया गीत ‘भुलेखा मान दा’ दिसंबर महीने में रिलीज होगा लेकिन गीत का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है।
इस गीत में किसानी आंदोलन का समर्थन कर रहे मशहूर गायक बब्बू मान का भी जिक्र किया गया है। राखी हुंदल का कहना है कि वो हमेशा किसानों के समर्थन में खड़ी रही हैं और आगे भी किसानों का साथ वो देती रहेंगी।
राखी हुंदल का कहना है कि उनको पूरी उम्मीद है कि उनका ये नया गीत काफी कामयाब होगा। उनका कहना है कि श्रोता उनके इस गीत का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राखी हुंदल के इससे पहले कई हिट गीत आ चुके हैं और इसके अलावा वो कई पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं।