हिसार में ग्रांट घटाने पर सरपंचों ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। साथ ही कार्यक्रम स्थल के बाहर ही नारेबाजी करने लगे।
सरपंचों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सभागार में एंट्री बंद कर दी। पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली आज एचएयू के इंदिरा गांधी सभागार में जिला स्तरीय जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
सरपंचों ने मंत्री देवेंद्र बबली के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। उनका कहना है कि ग्राम पंचायतों की ग्रांट 20 लाख रुपये घटाकर दो लाख रुपये कर दी गई है, जिसे बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया जाए।
इसके अलावा ई टेंडरिंग की शर्त को भी हटाया जाए। सरपंचों ने कहा कि मंत्री खुद उनके पास आकर बात करें। इसी बीच एसडीएम जयबीर यादव सरपंचों को समझाने पहुंचे, लेकिन वह नहीं माने और नारेबाजी जारी रखी।
कार्यक्रम के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी चौकस हो गया। कार्यक्रम स्थल के एंट्री गेट को बंद कर दिया गया। डीएसपी कप्तान सिंह भी मौके पर पहुंचे। इससे पहले जींद, कैथल व सोनीपत में मंत्री का कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया था।