Breaking News
Home / नौकरी / SBI ने जारी किए इन तीन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन
SBI MASLA

SBI ने जारी किए इन तीन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन

एसबीआई SBI में एक साथ तीन भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिसर की इन तीनों तरह की भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 31 अगस्त से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2022 है।

इच्छुक उम्मीदवार www.sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 700 से ज्यादा पद हैं। जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है उनमें असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, सीनियर स्पेशलिस्ट एग्जीक्यूटिव, मैनेजर, सेंट्रेल ऑपरेशन टीम, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, इनवेस्टमेंट ऑफिसर, सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, रीजनल हेड, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, मैनेजर और सिस्टम ऑफिसर आदि शामिल हैं। 

वैकेंसी का ब्योरा
वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस भर्ती 
मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस)    – 1
सेंट्रल ऑपरेशंस टीम – सपोर्ट – 2
मैनेजर बिजनेस डेवलपमेंट – 2
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस)- 2
रिलेशनशिप मैनेजर – 335
इनवेस्टमेंट ऑफिसर – 52 
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर – 147
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड )- 37
रीजनल हेड – 12 
कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव – 75


असिस्टेंट मैनेजर – (डॉट नेट डेवलपर)- 4  
डिप्टी मैनेजर (डॉट नेट डेवलपर) – 4
असिस्टेंट मैनेजर (जावा डेवलपर) – 4
डिप्टी मैनेजर (जावा डेवलपर)- 4 
डिप्टी मैनेजर  (एआई / एमएल डेवलपर) 1
असिस्टेंट मैनेजर विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर – 2 
असिस्टेंट मैनेजर- लाइनेक्स एडमिनिस्ट्रेटर – 2 
डिप्टी मैनेजर- डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर- 1
डिप्टी मैनेजर- एप्लिकेशन सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर- 1
डिप्टी मैनेजर- ऑटोमेशन टेस्ट इंजीनियर- 1
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव- इंफ्रास्ट्रक्चर ऑपरेशन – 1
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव- डेव ऑप – 1सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव- क्लाउड नेटिव इंजीनियर – 1 
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव- इमरजिंग टेक्नोलॉजी  – 1
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव- माइक्रोसर्विस डेवलपर – 1


एसबीआई एसओ भर्ती 2022 नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 30 अगस्त 2022
एसबीआई एसओ भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि –  31 अगस्त 2022 
एसबीआई एसओ भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 20 सितंबर 2022
एसबीआई एसओ परीक्षा तिथि – 8 अक्टूबर 2022
एसबीआई एसओ प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि – 01 अक्टूबर 2022

About The Masla Team

Check Also

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने दिया अब इन छात्रों को ये मौका

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने ऐसे परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है जो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Watch Our YouTube Channel