Breaking News
Home / Breaking News / परीक्षा में 500 लड़कियों के बीच खुद को अकेला देख लड़के के साथ हो गई ये घटना
breaking news
breaking news

परीक्षा में 500 लड़कियों के बीच खुद को अकेला देख लड़के के साथ हो गई ये घटना

परीक्षा केंद्र में चारों तरफ लड़कियों को देख घबरा गया लड़का, बेहोशी के बाद अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

नालंदा के परीक्षा केंद्र में 500 लड़कियों के बीच अकेला था लड़का, बेहोश हुआ और पहुंचा अस्पताल

नालंदा में इंटर परीक्षा देने के क्रम में एक परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में ही बेहोश हो गया। परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य हुई।

नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा देने के क्रम में एक परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति सामान्य हो गई। यह मामला ब्रिलिएंट कॉन्वेंट निजी स्कूल का है । परीक्षार्थी सचिदानंद प्रसाद का पुत्र मनीष शंकर (17) बताया जाता है।

दरअसल अल्लामा इकबाल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र मनीष शंकर का परीक्षा केंद्र ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल सुंदरगढ़ में था। यह केंद्र बिहार शरीफ में पड़ता है। परीक्षा के पहले दिन गणित का पेपर था. मनीष अपने निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया, लेकिन अपने सीट पर पहुंचते ही वह बेहोश हो कर गिर पड़ा। मनीष के परिजन का कहना है कि वह जैसे ही हॉल में घुसा वहां केवल लड़कियां थी। पांच सौ लड़कियों के बीच मनीष अकेला परीक्षार्थी था। ऐसे में उतनी सारी लड़कियों के बीच एक अकेले लड़के को बैठा देने से ऐसी घटना हुई है।

महिला ने बताया कि यह परीक्षा केंद्र सिर्फ छात्राओं के लिए बनाया गया था जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की गलती की वजह से ऐसा हुआ है। इस केंद्र पर मेरा भतीजा एक बार में इतनी सारी लड़कियों को देखकर नर्वस हो गया बेहोश होकर गिर पड़ा। फिलहाल इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अब आप सोच रहे होंगे कि लड़कियों के बीच मनीष का एक्जाम कैसे पड़ा तो बता दें कि मनीष कुमार ने अपने परीक्षा फॉर्म में जेंडर कटेगरी में मेल की जगह फीमेल डाल दिया था। इससे उसका सेंटर लड़कियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में ही पड़ गया।

वह प्रथम पाली में गणित की परीक्षा देने सेंटर पहुंचा तो भौचक्का रह गया। उसने देखा कि पूरा परीक्षा केंद्र में वह अकेला छात्र है। उसके चारों तरफ सिर्फ छात्राएं थीं। इतनी सारी छात्राओं के बीच वह खुद को असहज महसूस करने लगा। इससे उसके सिर में दर्द होने लगा। थोड़ी देर में वह चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। इसके बाद उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

ये कैसी चूक

नालंदा में इंटर परीक्षा के लिए कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिहार शरीफ में 32, राजगीर में 4 और हिलसा में 5 जिसमें छात्राओं के लिए 18 परीक्षा केंद्र तथा छात्रों के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छात्राओं के लिए बिहारशरीफ में 9, राजगीर में 4 तथा हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन छात्राओं के लिए बनाए गए ख़ास परीक्षा केन्द्रों में यह केंद्र शामिल है।

About Dev Sheokand

Assistant Editor

Check Also

कोटकपूरा गोलीकांड में पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल से होगी पूछताछ

पंजाब के कोटकपूरा गोलीकांड मामले में पूर्व डिप्टी CM एवं शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Watch Our YouTube Channel