चंडीगढ़
देव श्योकंद
भाजपा नेत्री और टिकटोक स्टार सोनाली फौगाट ने आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई की सीएम की मुलाकात पर नाराजगी जताई है। सोनाली का कहना है कि दो साल से मैं दिल्ली में अपना घर छोड़कर हलके में लोगों से मिल रही हूं। यदि क्रेडिट इन लोगों को मिलना है तो हम भी अपने घर बैठ जाएंगे। कुलदीप कभी सीवरेज का पानी निकलवाने नहीं आया।अब क्रेडिट लेने के लिए आ गया। बतां दे कि 13 जनवरी को कांग्रेसी विधायक कुलदीप बिश्नोई ने सीवरेज सिस्टम और अन्य समस्याओं के लिए सीएम से मुलाकात की थी और अधिकारियों को निर्देश देने पर सीएम का आभार जताया था।
सोनाली फौगाट ने सोशल मीडिया पर कहा कि 13 जनवरी को एक पोस्ट लोगों ने देखी। कुलदीप बिश्नोई सीएम से बरसाती पानी की समस्या के निदान के लिए मिले। तुरंत अधिकारियों को आदेश दिए। सोनाली ने कहा कि पिछले दो साल से प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं। सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने में लगी हुई हैं। सात मीटिंग करके प्रोजेक्ट पास करवाया है। सीवरेज का पानी निकलवाती हूं, दो साल से विधायक कभी आया नहीं है। कुलदीप तो तीन बार विधायक रह चुका है। मैंने 12 जनवरी को सीएम के सलाहकार कृष्ण बोदी को चिट्ठी देकर आई हूं। उसके बाद विधायक क्रेडिट लेने के लिए गए हैं। हम दूसरे के काम का क्रेडिट नहीं लेने देंगे। सारा देश मेरी पोस्ट देखता हैं।
क्रेडिट ढूंढते हैं कुलदीप
सोनाली ने कुलदीप पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे लगता है कि उनका काम क्रेडिट लेने का रह गया। सीएम ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। चाहे कांग्रेस या इनेलो का विधायक हो सबका विकास करते हैं। सीएम का धन्यवाद करती हूं। कुलदीप को समय दिया। दो साल बाद ये लोग क्रेडिट लेने के लिए आ जाते हैं सीएम साहिब। यह हमें मंजूर नहीं है। हम भी घर बैठ जाएंगे। दिल्ली में मेरा घर है। क्यों गांव की गलियों में घूमती हूं। हल्के के विकास के लिए एक्टिंग भी कम कर दी है, विधानसभा को तवज्जो देती हूं। शूटिंग करके आई हूं।