पाकिस्तान के पेशावर में एक हमलावर ने मस्जिद में नमाज़ के दौरान खुद को उड़ा लिया
पाकिस्तान के एक मस्जिद में जोरदार बम धमाका हुआ है. पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में सोमवार (30 जनवरी) दोपहर को एक मस्जिद में विस्फोट होने की सूचना मिली. इलाके में तेज धमाके की आवाज सुनी गई है. जानकारी के मुताबिक इस धमाके से भारी नुकसान की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
