कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा में हुई हत्या के तार फतेहाबाद से भी जुड़ गए हैं।
हत्यारोपी वारदात के बाद कोरोला गाड़ी को छोड़कर, जिस ऑल्टो कार में फरार हुए, उसे फतेहाबाद के जगतार से छीना गया था।
साथ ही हत्याकांड में फतेहाबाद के गांव बहबलपुर के प्रसिद्ध गायक मनकीर्त औलख के मैनेजर सचिन का नाम भी आ रहा है।
मनकीर्त का परिवार कई वर्षों से गांव छोड़कर मोहाली रहता है।
इस बीच छीनी गई आल्टो कार मोगा के पास सड़क किनारे गड्ढों में खड़ी मिली है।
फतेहाबाद के भूंदड़वास निवासी जगतार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह, मक्खन सिंह,
उसकी माता व दो बच्चे ऑल्टो कार में सवार होकर रतिया के गांव भूंदड़वास से अपनी बीमार भांजी से मिलने खड़क सिंह वाला बठिंडा जा रहे थे।
वे करीब पौने 6 बजे मानसा के गांव खारा बरनाला के पास पहुंचे तो कोरोला और बलेरो में सवार होकर आए काफी लोगों ने उनकी गाड़ी रूकवाकर हथियार दिखाकर उनकी कार लूट ली।
इसके बाद वे अपनी कोरोला गाड़ी वहीं पर छोड़ कर फरार हो गए। पंजाब पुलिस इस मामले में सरगर्मी से छानबीन कर रही है।
रतिया सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया की हमें पंजाब पुलिस की तरफ़ से सूचना मिली थी कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसावाला की हत्या के बाद हत्यारे रतिया इलाके के एक व्यक्ति की गाड़ी छीन कर भागे हैं। नाकेबंदी कर दी गई थी। छानबीन की जा रही है।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद मानसा क्षेत्र में फतेहाबाद के रतिया इलाक़े के एक ग्रामीण की लूटी गई कार मामले में बड़ी अपडेट यह है कि कार का सुराग लग गया है। पंजाब के मोगा क्षेत्र में सड़क किनारे गड्ढों में यह कार खड़ी मिली है। जिसकी सूचना किसी ने मानसा पुलिस को दी।
और इसके बाद मानसा पुलिस ने गाड़ी मालिक भूंदड़वास निवासी जगतार सिंह से संपर्क कर बताया कि गाड़ी मोगा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी मिली है। जल्द ही उसे बरामद किया जाएगा। गाड़ी की नंबर प्लेटें निकालकर गाड़ी के अंदर रख दी गई थी।