आजमगढ़ जिले की पुलिस ने देर रात्रि मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की पिकप बरामद की गई है। फरार आरोपी की जिले की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। गिरफ्तार आरोपी दिलनवाज खान कल्लू पर छह गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं और पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप है।
आजमगढ़ जिले के बरदह थाने की पुलिस 22 सितंबर को चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक अज्ञात सफेद पिकप पर सवार पांच-छह लोगों द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर किया गया था और पिकप से पुलिस की जीप में जोरदार टक्कर मारी गई थी। इस टक्कर से पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गई थी और नाले में गिर गई थी।
मामले की विवेचना कर रही पुलिस को इस मामले में आठ आरोपियों की संलिप्तता मिली। इस मामले में आसिफ उर्फ अयाज उर्फ मुन्रा, दानिश उर्फ विधायक, शाह आलम, रिजवान, दीन नवाज, शाहनवाज, एकराज और इम्तियाज का नाम सामने आया। मामले के एक आरोपी आसिफ को दो अक्टूबर को ही मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है।
जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि देर रात्रि पुलिस को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पिकप आते दिखी। पुलिस को देखते ही पिकप घुमाकर आरोपी भागने लगे। पिकप का पीछा किया गया। चेतावनी के बाद भी पिकप सवार लोगों ने पुलिस पर निशाना बनाकर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी पर पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप है।
गिरफ्तार अभियुक्त पशुओं की चोरी और बेंचने का काम करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ में बताया कि हम लोगों के 8 से 10 सदस्य जो अलग-अलग सदस्यों के साथ मिलकर गाय, भैंस, बकरी तथा घरो में चोरी, ट्युबेल के मोटर चोरी का एक गैंग है। जो दिन में घूम फिर कर जौनपुर, आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर में रेकी करने के बाद पिकप पर लाद कर अंजाम देते हैं। गाड़ी में ईंट, पत्थर तथा अपने पास असलहे रखते है कि कही पब्लिक या पुलिस से घिरने पर ईंट पत्थर से मारकर भाग सके। एसपी सिटी ने बताया कि इस गैंग के दो सदस्य की गिरफ्तारी शेष है