हरियाणा के हिसार जिले के मंगाली गांव के रहने वाले गैंगस्टर संदीप बिश्नोई की हत्या योजना के तहत की गई है। हरियाणा में बैठकर हत्या का प्लान तैयार किया गया था।
हत्या की प्लानिंग करने वालों को पता था कि संदीप बिश्नोई अपने कुछ साथियों के साथ 19 सितंबर को राजस्थान की नागौर कोर्ट में पेशी पर जाएगा।
अदालत के अंदर हथियार ले जा नहीं सकता और जब अदालत से बाहर आएगा तो आसानी से वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। यह खुलासा नागौर पुलिस की पूछताछ में तीन शूटरों भूना के सुनील पंडित, जितेंद्र कुमार और हिसार के संदीप लाबा ने किया है। पुलिस आरोपियों को रिमांड लेने के बाद पूछताछ कर रही हैं।
नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि गैंगस्टर संदीप बिश्नोई ने मंगाली गांव में दोहरे हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से गांव के ही अनिल और सीसवाला के दिप्ती के साथ दुश्मनी हो गई थी।
2015 में संदीप बिश्नोई ने दिप्ती गैंग के झीड़ी निवासी संदीप की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद से दिप्ती गैंग और किशोरी गैंग के बीच रंजिश चल रही थी।
दोनों एक-दूसरे के साथियों की जान के दुश्मन बने हुए थे। दोनों गैंग एक-दूसरे पर अटैक करने की फिराक में थे। दिप्ती गैंग को मौका मिल गया और गैंगवार की वारदात कर डाली।
पुलिस की 10 टीमों ने 900 सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद तीन आरोपियों को पकड़ा है। बाकी आरोपियों की तलाश में राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में छापामार कार्रवाई की जा रही हैं।