सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो डालने के मामले में शुक्रवार को अमृतसर में 11 साल के बच्चे पर दर्ज किए गए केस से पंजाब सरकार और पुलिस की काफी किरकिरी हुई है। इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने अब तक जारी निर्देश में संशोधन करते हुए लोगों को 72 घंटे यानी तीन दिन का समय दिया है।
इसमें लोगों को कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपने फोटो डाल रखी है तो वह उन्हें डिलीट कर दें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो पुलिस तीन दिन के बाद ऐसे सभी संबंधित लोगों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई करेगी।
शनिवार को सीएम भगवंत सिंह मान ने राज्य के डीजीपी गौरव यादव को निर्देश जारी किए कि सभी जिला अधिकारियों को नए सिरे से हिदायत जारी कर राज्य के उन लोगों को तीन का दिन समय दिया जाए, जिन लोगों ने सोशल मीडिया में हथियारों के साथ फोटो डाल रखे हैं। सीएम ने डीजीपी को साफ कहा कि वह खुद निर्देशों को लागू करवाएं।
उधर, डीजीपी गौरव यादव ने तीन पुलिस कमिश्नर, आइजी-डीअइजी रेंज समेत सभी जिलों के एसएसपी को निर्देश दिए हैं वह इन तीन दिनों के दौरान लोगों को जागरूक कर उन लोगों को सोशल मीडिया पर फोटो तुरंत हटाने को कहें।
पंजाब सरकार ने 13 नवंबर को एक आदेश जारी किया, जिसके मुताबिक शादियों, सोशल मीडिया और सार्वजनिक स्थलों पर हथियारों की नुमाइश करने पर एफआईआर किया जाएगा। राज्यभर में 14 दिन में 93 केस दर्ज किए जा चुके हैं, यानि औसतन रोज 6 केस।