बिहार की राजधानी पटना (Patna) में BJP के पूर्व MLA चितरंजन शर्मा के दो सगे भाइयों को बीच बाजार में गोली मार दी गई. इसमें विधायक के भाई गौतम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शंभू शर्मा की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. शंभू का इलाज पटना के कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
आजतक से जुड़े राजेश कुमार झा की खबर के मुताबिक, यह घटना मंगलवार, 31 मई को पटना के बेहद व्यस्त इलाके पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में घटी. शंभू पटना पटना के राजेंद्र नगर इलाके में चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम करते हैं, जबकि दूसरे भाई गौतम एक वेब पोर्टल के पत्रकार के तौर पर काम करते थे.
बताते हैं कि ये दोनों भाई बाइक से कहीं जा रहे थे. जैसे ही इनकी बाइक पत्रकार नगर इलाके के बाजार में पहुंची तो दो लोग एक बाइक से पीछे से आए और गोली चला दी. इस दौरान दोनों भाई जमीन पर गिर गए.घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू की. अधिकारियों के मुताबिक घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए गए.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2022 में भी चितरंजन शर्मा के परिवार की दो सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब उनके चाचा और एक भाई की ह
त्या हुई थी. अप्रैल में हुईं इन हत्याओं का आरोप नीमा गांव के पांडव गट के मुखिया संजय सिंह पर लगा था. चितरंजन शर्मा और संजय सिंह के बीच जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है. यह भी बताया जा रहा है कि अब तक इस रंजिश में दोनों तरफ के करीब 11 लोगों की हत्या हो चुकी है.