मशहूर पंजाबी अभिनेत्री एवं गायिका राखी हुंदल का इंग्लैंड दौरा सफल रहा है । राखी हुंदल T3 रिकॉर्ड्स और प्रोमोटर सोम थिंद के निर्देशन में दो महीने के इंग्लैंड दौरे पर थी जहां पर उन्होंने 10 से भी ज्यादा लाइव कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी ।

इस दौरान राखी हुंदल के फैन भी उनके मिर्जा, मूंदरा, भूलेखा मान दा जैसे गानों की धुन पर थिरकते नजर आए । राखी हुंदल के कार्यक्रमों में दर्शकों की भीड़ देखते ही बनती नजर आई। राखी हुंदल के गानों पर दर्शकों का रोमांच देखते ही बन रहा था ।
कैरी ऑन जट्टा 3 में भी नजर आएंगी राखी हुंदल
वहीं आने वाली पंजाबी फिल्म कैरी आन जट्टा 3 में भी राखी हुंदल अपना किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में पंजाबी इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल और अभिनेत्री सोनम बाजवा , जसविंद्र भल्ला , बीनू ढिल्लों, गुरप्रीत घुगी, करमजीत अनमोल, कविता कौशिक जैसे प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार भी नजर आएंगे।

इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल लंदन में चल रही है और जल्द ही यह फिल्म लोगो के बीच होगी । फैंस के अंदर भी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है और दर्शक बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
राखी हुंदल ने बताया की इंग्लैंड में विभिन्न समुदायों के अनेक कार्यक्रम में उन्हें जो मान सम्मान मिला उसके लिए वो अपने चाहने वालों का दिल से आभार व्यक्त करती हैं । कैरी ऑन जट्टा जल्द ही लोगों के बीच होगी जिसमे वो भी अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।
कई मशहूर पंजाबी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं राखी हुंदल
आपको बता दें कि राखी हुंदल सितंबर से इंग्लैंड के दौरे पर हैं। गायकी के ही क्षेत्र में नहीं बल्कि अभिनय के जगत में भी राखी हुंदल की एक अपनी पहचान है !

उनके चाहने वाले पंजाबी फिल्मों में की एक झलक पाने को बेताब रहते हैं । राखी हुंदल द्वारा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया जा चुका है जिसमें निक्का जैलदार 2, मुकलावा, काला शाह काला , इक संधु हुंदा सी और कुड़माईयां फिल्म भी शामिल है !
इन फ़िल्मों मे राखी हुंदल के अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था । इसके साथ-साथ राखी हुंदल द्वारा और भी बहुत सी पंजाबी फिल्मों में काम किया जा चुका है । जब भी राखी हुंदल की कोई फिल्म पर्दे पर आती है तो दर्शकों को उसका बेसब्री से इंतजार रहता है ! राखी हुंदल किसान आंदोलन में भी काफी सक्रिय दिखाई दी थी । उन्होंने विभिन्न स्थानों पर धरनो पर जाकर किसानों को अपना समर्थन दिया था , चाहे वह पंजाब के धरना स्थल हो या फिर टिकरी या सिंघु बॉर्डर के धरना स्थल हो वहां पर भी समय-समय पर जाकर राखी हुंदल ने अपनी हाजिरी दर्ज करवाई थी ।