चीन में फैल रहे कोरोना से पूरी दुनिया सहम गई है। इसको लेकर यूपी सरकार भी अलर्ट हो गई है। सीएम योगी ने टीम-9 के साथ हाईलेवल मीटिंग की। इस दौरान सीएम ने आदेश दिया कि 1 पॉजिटिव केस आने पर कॉन्ट्रैक्ट में आए कम से कम 50 लोगों की जांच की जाए।
हर पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग की जाए। कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रिकॉशन डोज को बढ़ाएं। सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट दुरुस्त कर लिए जाएं।
सीएम ने कहा कि नए वैरिएंट पर सरकार नजर रखे हुए है। एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जापान, यूएस, कोरिया, ब्राजील और चीन सहित अन्य कोविड प्रभावित देश से लौटने वालों की जांच की जा रही है।
बैठक में चर्चा हुई कि सभी देशों में पिछले एक हफ्ते से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मगर, यूपी में स्थिति सामान्य है। दिसंबर में यूपी की कोविड पॉजीटिविटी रेट 0.01% रही है। इस वक्त एक्टिव केस 62 हैं। पिछले 24 घंटों में 27,208 टेस्ट किए गए। एक भी नए मरीज की पुष्टि नहीं हुई। इसी दौरान 33 लोग ठीक होकर घर चले गए।
स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये समय घबराने का नहीं, सतर्क रहने का है। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। अस्पतालों, बस, रेलवे स्टेशन, बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव कर रहे हैं। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श के अनुसार आगे की नीति तय की जाएगी।